चिकित्सा दिवस के अवसर पर गणमान्य डॉक्टरों को किया गया सम्मानित

arun raj
arun raj
2 Min Read

पटना:- राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के अवसर  पटना शहर के गणमानय चिकित्सकों को रोटरी क्लब कंकड़बाग द्वारा सम्मानित किया गया । यह आयोजन पटना  के रमन इमेजिंग एवं डायग्नोस्टिक केंद्र पर किया गया ।
इस आयोजन में चिकित्सकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी अपनी बातों को रखा।
क्लब के नए अध्यक्ष  रोटेरियन राज किशोर सिंह ने समारोह के शुरुआत की घोषणा किया वहीं  रोटरी के पूर्व मंडल अध्यक्ष रोटेरियन डॉ0 राकेश प्रसाद ने आगंतुकों का स्वागत किया। समारोह के संयोजक पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉक्टर शंकर नाथ ने आयोजित कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए देश के महान चिकित्सक डॉक्टर विधान चंद्र राय के जीवन पर प्रकाश डाला ।
जबकि रोटेरियन अजीत कुमार सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया मंच का संचालन पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर दीप्ति सहाय ने किया।

सम्मानित होने वाले डॉक्टरों को सूची इस प्रकार है

डॉक्टर वृज लाल, डॉक्टर संजीव ,डॉक्टर रितेश राज, डॉक्टर कुमारी रश्मि ,डॉक्टर निशांत सिंह ,डॉ0 अनीता कुमारी, डॉक्टर हेमंत कुमार वर्मा ,डॉक्टर मुक्ता प्रसाद, डॉक्टर आलोक अभिजीत, डॉक्टर ज्योति रंजन पांडे एवं डॉ पल्लवी शरद ।
वहीं सम्मानित चिकित्सकों में डॉक्टर आलोक अभिजीत ने अपने भाषण में रोटरी कंकड़बाग के इस प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा की और टीम को धनवायद दिया ।
इस कार्यक्रम में क्लब की चिकित्सा सदस्य डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी एवं डॉ0 सुजीत कुमार के अलावा डॉक्टर राकेश ,डॉक्टर उमा प्रसाद, सचिन कुमार ,गोविंद , सुधांशु प्रकाश ,रो0 मधु प्रकाश ,रो0 किरण कुमारी ,रो0 शंभू नाथ सिंह ,बलराम श्रीवास्तव ,रो0 नीतीश मिश्रा ,डॉक्टर रूप श्री  समेत अन्य गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिया।

Share this Article