फुलवारी शरीफ से टीम की रिपोर्ट:- फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत एक गांव में दो मासूम बच्चियों के साथ घिनौना काम करने का मामला सामने आया है इस मामले में एक बच्ची की मौत हो गई है तो दूसरी बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं गंभीर बच्ची को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। इस घटना से पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
ग्रामीणों की माने तो दोनों बच्चियां सहेली हैं। सोमवार को सुबह 10 बजे के आस पास दो नाबालिग महादलित परिवार की बच्चियां बगल के गांव में जलावन लाने गई उसके बाद से दोनों लापता हो गई। वही बच्चियों के परिजन पूरे रात दिन अपने बच्चियों को खोज बिन कर रहे थे। मंगलवार की सुबह दोनों बच्चियों को उसके घर के नजदीक खेत में देखा गया, आसपास के लोग जब इकट्ठा होकर उस बच्ची के नजदीक जाकर देखा तो एक 8 साल की बच्ची की मौत हो चुकी थी जबकि दूसरी की सांसे चल रही थी। जिसे आनन फानन में इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है।
वहीं इस इस घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी समेत फुलवारी शरीफ थाना दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है वहीं डॉग स्क्वॉड और एसएफएल की टीम भी पहुंच कर जांच शुरू कर दिया है ।
वहीं इस पूरे मामले पर अधिकारियों की माने तो जिसने भी यह घिनौना काम किया है उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।