बांका : बांका पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है आर्म्स एक्ट और हत्या मामले में कुख्यात आरोपी किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटा था जिसकी भनक पुलिस को लग गई और पुलिस ने झटपट कारवाई करते हुए छापेमारी कर एक आरोपी को रंगे हाथ चार देशी कट्टा,16 जिंदा कारतूस समेत दो खोखा के साथ गिरफ्तार किया है।
इस पूरे मामले पर एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नवादा थाना क्षेत्र के कोतवाली गांव में एक अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।जिसके आधार पर थाना अध्यक्ष दीपक पासवान के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया और टीम ने झटपट कारवाई करते हुए कोतवाली चौक निवासी अजय साह के घर छापेमारी अभियान चलाया।
जहां घर की तलाशी लेने के दौरान 4 अवैध देसी कट्टा , 16 जिंदा कारतूस व खोखा के साथ कुख्यात अपराधी अजय साह को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है ।
वहीं एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगा था लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण कोई बड़ी घटना होने से रुक गया।।
वहीं उन्होंने बताया की गिरफ्तार आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।