डिप्टी सीएम  ने तेजस्वी यादव को बताया जंगलराज का युवराज

arun raj
arun raj
2 Min Read

गया:- गया के चांदचौरा में संस्कार भारती बिहार प्रदेश के जरिए आयोजित मगही कला उत्सव में पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर करारा हमला किया है।

उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव को जंगलराज का युवराज बताया साथ ही उन्होंने कहा कि राजद का मतलब समाज में उत्माद पैदा करना है, इतना पर भी वह नहीं रुके और उन्होंने कहा कि आरजेडी का मतलब अराजकता, आरजेडी का मतलब कोर्ट ने कहा जंगलराज, आरजेडी का मतलब समाज में उत्माद पैदा करना, नरसंहार, हत्या अपहरण का उद्योग चलाना यह सब आरजेडी की संस्कृति का पार्ट है.

आरजेडी और जंगलराज के युवराज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बने हैं.वहीं तेजस्वी यादव के जरिए बिहार में ट्रांसफर पोस्टिंग के ब्यान पर उन्होंने कहा कि जब उनकी सत्ता थी.
जब इनके माता-पिता सत्ता में थे. वह ट्रांसफर पोस्टिंग करते थे या नहीं करते थे?
किसी भी विषय पर अनर्गल बयानबाजी करना. आज सीएम नीतीश कुमार एनडीए के साथ हैं तो एनडीए के साथ मिलकर समाज में  सामाजिक सौहार्द के लिए पूरी तत्परता से लगे हैं। नीतीश कुमार ने भी खुद कहा कि थोड़े दिन के लिए बुला लिए थे, जिसके बाद यह तनाव पैदा कर रहा था.।

समाज को लड़ाने का और जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का यही सिर्फ इनका काम रह गया था।

Share this Article