बारात के लिए घर से निकला निकला युवक का शव मिला सड़क किनारे

arun raj
arun raj
1 Min Read

नौबतपुर से रजत: पटना से सटे नौबतपुर थानाक्षेत्र के नौबतपुर सरमेरा पथ के गोनवा गांव के पास पुलिस ने एक युवक के शव को संगदि्ध परिस्थिति में बरामद किया है मृत युवक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव निवासी अमित राज उर्फ पप्पू का पुत्र रतन कुमार के रूप में पुलिस ने किया है
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया । घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन नौबतपुर थाना पहुंचकर शव की पहचान की। मृतक के पिता ने बताया कि मृतक रतन कुमार कल रात को घर से दोस्त के साथ शादी के लिए निकाला था सुबह में पुलिस के द्वारा सूचना मिली कि उसका शव नौबतपुर के सरमेरा पथ के गोनवा गांव के पास था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
इस मामले पद थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स अस्पताल भेजा गया है मौत कैसे हुई है रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।

TAGGED: ,
Share this Article