बाबा का मनोरम  महा श्रृंगार  और आरती देखने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

arun raj
arun raj
3 Min Read

मुजफ्फरपुर:- सावन की तीसरी सोमवारी के मौके पर  बाबा गरीबनाथ का गेहूं और फल से किया गया भव्य महा श्रृंगार और महा आरती जिसे देख भक्त हुए मंत्र मुग्ध और भाव विभोर।इस दौरान  हर हर महादेव के नारे से गूंज उठा बाबा गरीब नाथ नगरी।

बताते चले की सावन माह के प्रत्येक सोमवारी पर बाबा के विशेष  श्रृंगार का परंपरा है।इसी दौरान मंदिर में बाबा गरीब नाथ का प्रधान पुजारी और अन्य पुरोहितों ने 11 क्विंटल गेहूं और 5 क्विंटल फलों से विशेष पूजन के बाद महा श्रृंगार कर महाआरती किया गया।

तीसरी सोमवारी को लेकर बाबा के महा श्रृंगार के लिए विशेष तैयारी की गई थी।इसी दौरान रात के 10 बजे  बाबा गरीब नाथ जी के विशेष श्रृंगार के लिए तैयारी किया गया।और इस अनोखी सजावट में दो घंटे का समय लगा।जिसके बाद बाबा के दर्शन के लिए आए भक्तो ने बाबा के मनोरम रूप का दर्शन किया।साथ ही  बाबा की महा आरती किया गया जिसे  देख भक्त भाव विभोर हो गए और चारों तरफ हर हर महादेव के नारे लगाने लगे।

बाबा गरीबनाथ मंदिर में प्रधान पूजारी पंडित विनय पाठक के नेतृत्व में अन्य पूरोहित के द्वारा इसकी तैयारी किया गया था।जिसके बाद विशेष महा श्रृंगार किया गया है।उन्होंने बताया कि बाबा के महा श्रृंगार की यह परंपरा लम्बे अरसे से चली आ रही है  बाबा का सावन की देर शाम के बाद विशेष सजावट किया जाता है।और इसी के उपलक्ष्य में बाबा का गेहूं और फल से महा श्रृंगार किया गया।इसके पूर्व बाबा का स्नान और विशेष पूजन किया गया और फिर इसके बाद से महा आरती किया गया है।जिसमे की दूध दही घी शहद और अन्य सामग्री से स्नान कराकर फिर अलग अलग तरीके से पूजन किया गया है।
यह श्रृंगार हर सोमवारी को किया जा रहा है अलग अलग तरीके से बाबा का विशेष श्रृंगार पूजन होता है  बाबा का महा श्रृंगार की  परंपरा को कायम रखते हुए आज भी इसका निर्वहन किया जा रहा है और इसमें भक्त बाबा के दर्शन करने के बाद आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

Share this Article