सावन की चौथी सोमवारी पर अशोक धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

arun raj
arun raj
2 Min Read

लखीसराय:-पवित्र श्रावण मास के मौके पर पूरे महीने  सभी शिवालयों  में भक्तों की भीड़ बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए उमड़ती है साथ ही  खासकर सोमवार की दिन तो काफी संख्या में श्रद्धालु शिवालयों में पहुंचकर बाबा भोलेनाथ को जल अर्पण करते हैं ।
वहीं सावन मास के  चौथी सोमवारी को भी सभी शिव मंदिरों में अहले सुबह से ही पूजा अर्चना और जलाभिषेक करने वाले भक्तों का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में बिहार के लखीसराय स्थित  सुप्रसिद्ध अशोक धाम मंदिर मे जलाभिषेक को लेकर श्रद्वालुओं की भाड़ी-भीड़ उमड़ पड़ी है.सावन के महीने में भगवान शिव पर जलार्पण करने की काफी पुरानी परम्परा हैं. खासकर सावन मास के  सोमवार के दिन भगवान शिव पर जलार्पण करना काफी शुभ माना जाता है साथ  जल्द ही मनोकामना पूरी होने वाला दिन भी माना जाता है।
हर हर महादेव और बोलबम के नारों पूरा अशोकधाम मंदिर गूंज रहा है साथ ही काँवरियो का सैलाब उमड़ पड़ा है पूरे अशोकधाम मंदिर  शिवमय हो गया।

अहले सुबह मंदिर का पट खुलते ही काँवरियो की लम्बी कतार लग है  धीरे धीरे काँवरियो की कतार बढ़ता ही चला गया पूरा मंदिर परिसर केसरियामय हो गया। महिला-पुरुष और बच्चे सभी जलाभिषेक करने को उत्सुक थे. हजारो की तादाद में उमड़ी भीड़ को नियंत्रण करने के लिए सुरक्षा की भी तगड़ी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा किया गया है ।
जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ-साथ काफी संख्या मे महिला-पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई है.सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है ताकि श्रद्वालुओं को कोई परेशानी ना हो।

बताया जाता है की बिहार के बाबा धाम के नाम से सुप्रसिद्ध अशोक धाम की काफी मान्यताएं है,जो भी शिव भक्त सावन माह में जलाभिषेक करते है,भगवान उनकी मन्नतें पूरी करते है।
श्रद्वालु भी बताते है कि पूजा-अर्चना और जलाभिषेक करने से   शांति मिलता है,भगवान हर मुरादे पूरी करते है.

Share this Article