ट्रेन के दरवाजे पर भीड़ लगा चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार

arun raj
arun raj
2 Min Read

दानापुर से पशुपति नाथ :- दानापुर आरपीएफ ने ट्रेन में भीड़भाड़ लगाकर चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है इस गिरोह के तीन सदस्यों को आरपीएफ ने फिलहाल गिरफ्तार कर आगे की कारवाई में जुट गया है ।
बताते चले की ट्रेन में चढ़ने और उताड़ने के दौरान दरवाजे पर भीड़भाड़ लगाकर चोर गिरोह के सदस्य चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
पकड़े गए सभी बदमाश दिल्ली के रहने वाले बताए जाते हैं और पटना के होटल में रहकर विभिन्न ट्रेनों में घटना को अंजाम देते थे। तीनों के पास से चेन व सुटकेस खोलने के औजार बरामद किया गया है। रेलवे सुरक्षा बल उप निरीक्षक नेहा गुप्ता ने एक मामला दर्ज किया है। तीन फरवरी को खगौल के दल्लुचक निवासी विष्णु प्रभाकर की पत्नी बिहटा से दानापुर श्रमजीवी एक्सप्रेस आ रही थी। तभी ट्रेन में सूटकेस से आठ लाख की जेवरात चोरी कर लिया था। इस संबंध में जीआरपी थाने में केस दर्ज किया गया था। बताए गए हुलिया के आधार पर बिहटा में सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो चार-पांच संदिग्ध नजर आए। उन संदिग्धों के फोटो व वीडियो के आधार पर उनकी धर-पकड़ को लेकर टीम गठित की गई थी। शुक्रवार को दानापुर स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस (12391) में उक्त टीम द्वारा निगरानी के दौरान तीन व्यक्तियों को एसी कोच में चढ़ रही महिलाओं के आसपास भीड़ बनाकर पर्स टटोलते हुए पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपितों में राकेश कुमार, अशोक कुमार व अनिल कुमार सभी दिल्ली के रहने वाले हैं। पूछताछ में बताया कि मीठापुर बस स्टैंड के पास एक होटल में ठहरे हैं। एक इलाके में 10-15 दिन रहते हैं। फिर इलाके को बदल देते हैं। आरपीएफ दानापुर उप निरीक्षक नेहा गुप्ता ने बताया कि सभी होटल में 29 जनवरी से ठहरे हुए थे और ट्रैक्टर खरीदने बेचने का काम करने की बात कहे थे। पूछताछ के बाद सभी को जीआरपी थाना के हवाले कर दिया गया।

Share this Article