भागलपुर:- एक के बाद हत्या और लूट जैसी संगीन घटना को अंजाम दे रहे है अपराधी हालांकि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले शातिरों को पुलिस पकड़कर न्यायिक हिरासत में लिया है इसके बाबजूद अपराधी किसी भी घटना को किसी भी समय बिना पुलिस प्रशासन के डर भय के अंजाम दे डालते हुए।
इसी कड़ी में बिहार के भागलपुर में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है जहां दवा दुकानदार के बेटे को बेखौफ अपराधियों गोलियां दाग कर मौत के नींद सुला दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है वहीं कारोबारी समुदाय के लोगों को अब अपराधियों का डर सताने लगा है।
वहीं पुलिस ने मृतक की पहचान तातारपुर थाना क्षेत्र के दवा कारोबारी बलराम केडिया के बेटे रौनक केडिया के रूप में किया है।
इस मामले में बलराम केडिया ने बताया कि रात में जब दुकान से घर लौट रहे थे, तो देखा कि रास्ते में एक युवक गिरा पड़ा है साथ चल रहे स्टाफ को उन्होंने कहा कि देखो किस के घर का बच्चा है गली में अंधेरा था, उन्होंने मोबाईल टॉर्च की रोशनी से देखा तो सदमे में आ गए। वह उनका बेटा ही था ।
पिता ने बताया कि रौनक उनके साथ बिजनेस संभालता था और दुकान से वह घर के लिए पहले निकला था । जब हम वापस आए तो देखा कि घर के 50 मीटर की दूरी पर लाश है । रौनक को तीन गोलियां दागी गई थी वहीं मौके वारदात से पुलिस ने छह खोखे भी बरामद किया है। एफएसएल टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है
इस मामले में तातारपुर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मौके पर FSL की टीम जांच में जुटी है हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है आशंका जताई जा रही है कि पैसों की डिमांड के लिए हत्या की गई है।
बताते चले की रौनक रोज की तरह दवा की दुकान से घर लौटने से पहले शनिदेव मंदीर जाता था प्रणाम करने के लिए ,जहां पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने पॉइंट ब्लैंक रेंज से ताबड़तोड़ कई गोलियां चलाईं जिससे उसके सिर के आधे हिस्से का चीथड़ा उड़ गया मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
वहीं इस पूरे मामले पर सीनियर एसपी आनंद कुमार ने बताया की पूरे मामले की गहनता से जांच चल रही हैं इसके लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है ,साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा होगा और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।