गोपालगंज से नमो नारायण सिंह:- राजधानी पटना के बाद अब गोपालगंज में अपराधियों ने तांडव मचाया है दिन के उजाले में ही बाइक सवार दो बेखौफ अपराधियो गिट्टी व बालू व्यवसायी को गोली दाग कर फायरिंग करते हुए सिवान के तरफ नौ दो ग्यारह हो गए।
गोली लगने से व्यवसाई गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे गोरखपुर रेफर कर दिया है।
यह पूरी घटना मंगलवार के दोपहर मीरगंज थाना के इस्लामिया स्कूल के समीप की है।घायल व्यवसायी का नाम दिलीप शर्मा है।यह ऊँचाकगाव थाना के नारायणपुर निवासी बसंत शर्मा का पुत्र है।बताया जाता है कि मीरगंज थाना के इस्लामिया स्कूल के समीप दिलीप शर्मा का गिट्टी व बालू दुकान है। दिलीप शर्मा अपने दुकान पर बैठा था,तभी बाइक पर सवार दो अपरधियो ने दिलीप शर्मा के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर सिवान के तरफ भाग गए।
इस गोली कांड में घायल व्यवसायी को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहा चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है।इस घटना के बाद मौके पर पहुंची मीरगंज पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियो की पहचान कर अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है।
घटना के संबंध में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि मीरगंज में एक बालू व्यवसायी को गोली मारने की सूचना मिली है।प्रथम दृष्टया आपसी विवाद मालूम पड़ रहा है ,अपराधियो के गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है।जल्द ही अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बहरहाल इस घटना के बाद मीरगंज के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है।