बंधन बैंक के कर्मी से अपराधियों ने 12 लाख रुपए लूटकर हो गए नौ दो ग्यारह

arun raj
arun raj
2 Min Read

फारबिसगंज :– एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बंधन बैंक कर्मी से 12 लाख रुपए लूट कर चलते बने यह पुरा मामला फारबिसगंज नरपतगंज सड़क मार्ग पर एनएच 27 की है जहां दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। फिलहाल एक अपराधी को स्थानीय लोगों की मदद से पुलीस ने हिरासत में लिया है।


वहीं इस पूरे मामले पर डीएसपी ने बताया कि लूट की घटना के दौरान कुछ लोग घायल हुए थे उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। और सभी पहलुओं पर जांच कर आगे की कारवाई की जा रही है।

इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि बंधन बैंक के मुख्य शाखा से नरपतगंज के पलासी शाखा के लिए रुपया लेकर चार चक्का वाहन से जा रहे थे इसी क्रम में दो बाइक पर चार अपराधियों ने ओवरटेक कर चार चक्का वाहन को रोका और हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में अपराधियों के द्वारा फायर करने की भी बात कही जा रही है।

लूट की वारदात के क्रम में बंधन बैंक के दो कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिसे इलाज के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनके बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

Share this Article