अपराधी बेलगाम दो लोगों को सरेआम मारी गोली

arun raj
arun raj
2 Min Read

फुलवारी शरीफ से रजत कुमार:इन दिनों बिहार में अपराधी बेखौफ होकर हत्या,लूट,समेत अन्य अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं इसी कड़ी में रविवार की शाम नौबतपुर
थाना के महज कुछ ही दूरी पर बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दो लोगों को सरेआम गोली मारकर फरार हो गए।
वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
वहीं गोली लगने से दोनो लोग घायल हो गए जिसे आनन घायलों की पहचान नौबतपुर निवासी सूरजभान उर्फ बृजभान एवं नवरत्न कुमार के रूप में किया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए नौबतपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया गया।
वहीं दूसरी तरफ बाजार में हुई फायरिंग की घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया। हालांकि घटना के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है फुलवारी शरीफ एसपी विक्रम सियाग ने बताया कि नौबतपुर बाजार में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने दो लोगों को गोली मारी है सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती का कराया गया है जहां इलाज चल रहा है।
वहीं अधिकारी ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए आस पास में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है । फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

सभीआगे की कारवाई की जा रही है।

Share this Article