पटना सिटी:- भाजपा सांसद रमेश बिधुरी द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के सांसद दानिश अली को संदन में अनापत्तिजनक , असंसदीय शब्दो का प्रयोग कर अपमान किए जाने के विरूद्ध आक्रोशपूरण जुलूस श्रीगुरूगोविंद सिंह पथ , पीर अली मुफ्त स्वास्थ्य केंद्र से भाकपा माले , पटना साहिब कमिटी के तत्वाधान में निकाला गया और प्रधानमंत्री का पुतला दहन भगत सिंह, चौक पर किया गया ततपशचत इस स्थल पर सभा किया गया , जिसमे कई वक्ताओं ने संबोधित किया।
अपने वक्तव्य में कहा कि मोदी सरकार जनता से अनेक वादा जैसे महंगाई कम करने , प्रतिवर्ष 2करोड़ रोजगार देने, महिला सुरक्षा , किसानों को दुगना आय करने लेकिन पूरा करने में केंद्र की भाजपा सरकार असफल साबित हुई। जनता के इसी सवाल को सदन में उठाने पर सांसदो को आतंकवादी , उग्रवादी , नक्सली , खालिस्तानी , टुकड़े-टुकड़े गैंग, गद्दार जेसे गाली-गलौज धमकी देते हैं। संदन में भाजपाई सांसदो द्वारा मेज थपथपाकर समर्थन किया जाता हैं।
दानिश अली अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले सांसद के साथ आपत्तिजनक शब्दो के साथ धमकी देकर देश में सांप्रदायिकता फैला कर देश की एकता और अखंडता एवं लोकतंत्र को खत्म करने और नफरत फैलाने में अमादा हैं। कमिटी इसकी घोर निंदा करती हैं और मांग करती हैं कि भाजपा सांसद रमेश बिधुड़ी को लोक सभा की सदस्यता समाप्त की जाए । अल्पसंख्यको को डराने -धमाकाने और आपत्तिजनक शब्दो का प्रयोग करने पर विधि सम्मत कार्रवाई किया जाए। महिला आरक्षण को 2024 के लोक सभा चुनाव से लागु किया जाए।
इस कार्यक्रम में सचिव अनय मेहता, नसीम अंसारी, शंभूनाथ मेहता, राखी मेहता, राजेश सिंह कुशवाह, मुजफ्फर आल्म, महेश चंद्रवंशी,ललन यादव, रामनारायण सिंह, डाॅ अलीम अख्तर, आत्माराम, श्रवण सिंहा,रामबाबु, महेंदी हसन, मुनारिक चौधरी , इदरीश खाँ, महेंद्र यादव, उमा यादव, हसनैन , मोहित राज, रघुनाथ प्रसाद, बाज़ीउद्दीन, मनोहर लाल , सुबोध कुमार , लालबाबू रविदास, देवेन्द्र सिंह , सुजीत पासवान आदी ने भाग लिया।