समाजिक समरसता और एकजुटता की देश को जरूरत-राकेश कपूर

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read


पटना: पटना जिला सुधार समिति के महासचिव व पटना महानगर जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता राकेश कपूर ने वयान जारी कर कहा कि रामनवमी के जुलूस के मौके पर बिहार, गुजरात और देश के अन्य हिस्सों में फैली हिंसा इस बात का संकेत है कि आगामी विधान सभा और 2024 के आम चुनाव तक एक दल विशेष के द्वारा साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण का खेल चलता रहेगा।

उन्होने बताया कि इस बार यह भी देखने में आ रहा है कि युवा और किशोर रामनवमी के जुलूस में तलवारों के साथ हिंसक प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे। यह दल विशेष सत्ता हासिल करने और बने रहने के लिए नासमझ बच्चों को गुमराह कर रही है। यह अक्षम्य अपराध है। इससे एक पूरी पीढ़ी बर्बाद हो जाएगी।

राकेेश कपूर ने कहा कि अब तो यह मानी हुई बात है कि जनता की रोजमर्रा की समस्याओं व बढ़ती महंगाई, सरकारी भ्रष्टाचार के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए वर्तमान केंद्र सरकार यह साम्प्रदायिक खेल खेलती है।

लेकिन यह भी तय है कि काठ की हांड़ी बार-बार नहीं चढ़ती है। जागरूक और सजग जनता इनके नापाक इरादों को समझने भी लगी है। देश की भलाई समाजिक समरसता और एकजुटता में ही निहित है।

उन्होने देश के प्रबुद्ध नागरिकों से अपील कर कहा कि वे विवेक का प्रयोग करें। उकसावे में आकर अपना और अपने परिजनों का जीवन संकट में न डालें। खूब विचार करें।

Share this Article