अवैध शराब से भरा कंटेनर ,चालक के साथ  उत्पाद विभाग ने पकड़ा

arun raj
arun raj
2 Min Read

गोपालगंज से नामो नारायण मिश्रा:- पिछले कई वर्षों से बिहार में शराब बंदी कानून लागू है लेकिन अवैध शराब का कारोबार दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है लगातार पुलिस प्रशासन और उत्पाद विभाग के द्वारा शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है लेकिन फिर भी शराब माफिया शराब के धंधे नही छोड़ रहे है और अन्य राज्यों से शराब की बड़ी खेप लाकर बिहार में
शराब को खपाते है।

इसी कड़ी में  उत्पाद विभाग ने वाहन तलाशी के दौरान एक शराब से भरा कंटेनर जब्त किया है। वही इस मामले में उत्पाद विभाग के पुलिस ने कंटेनर ड्राईवर को गिरफ्तार भी कियाहै। गिरफ्तार कंटेनर ड्राइवर गेना राम राजस्थान के बाड़मेर जिला का रहने वाला है।यह शराब राजस्थान से बिहार के लिए लाई जा रही थी। यह पूरी कारवाई उत्पाद विभाग ने गोपालगंज के  कुचायकोट ,बल्थरी चेकपोस्ट पर की है।

वहीं बरामद शराब की कीमत लगभग 80 लाख रुपये आंकी गई है।इस मामले में बलथरी  चेकपोस्ट प्रभारी सूर्य भूषण चौधरी ने बताया कि मद्द निषेद अधिनियम के द्वारा यूपी से आने जाने वाली सभी गाड़ियों की संघन तलाशी किया   जा रहा था। उसी दौरान एक कंटेनर को रोक कर जब स्कैनर मशीन से जांच किया गया तो उसमें 999 कार्टन विदेशी शराब छुपकर रखा गया था। बरामद शराब की कीमत करीब 80 लाख रुपये आंकी गयी है।यह शराब की तस्करी राजस्थान से बिहार के लिए किया जा रहा था। गिरफ्तार ड्राइवर से पूछताछ किया जा रहा है। बैकवर्ड फार्वर्ड लिंकेज की जानकारी लेकर आगे की करवारई किया जाएगा।

Share this Article