शोभा यात्रा में शामिल समितियों और कलाकारों को किया गया सम्मानित

arun raj
arun raj
2 Min Read

पटना सिटी :- राम नवमी के शुभ अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के 46 वाँ शोभायात्रा स्थानीय रामदेव महतो ,,सामुदायिक भवन ,,मंगल तालाब पटना सिटी मे दोपहर 02 बजे सबसे पहले विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बादहनुमान चालीसा पाठ किया गया तत्पश्चात पटना साहिब सांसद रवि शंकर कुमार , स्थानीय विधायक नंद किशोर यादव उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी,,गण्य मान्य संरक्षक,अतिथियों,, पदाधिकारियों कार्य समिति के सदस्य को सम्मानित करने के उपरान्त चौक शिकारपुर,,पटना सहिब स्टेशन पूरब दरवाजा ,, मच्छरहट्टा पश्चिम दरवाजा होते हुए अपना गंतव्य स्थल गौरीशंकर मंदिर की पहुंचे।

इस बार की शोभायात्रा अपने आप में एक अमिट छाप छोड़ा,,पूरे पटना सिटी राममय हो गया।।

प्रभु श्री राम जी के मार्ग पर बहुत सारे राम भक्त शोभायात्रा समिति को भव्य स्वागत किए एवम मार्ग के किनारे सभी राम भक्तो प्रभु श्री रामजी के जयकारा ,, हर्षोध्वनी के साथ सभी की स्वागत किए।।
उसके बाद गौरीशंकर मंदिर के सामने बना मंच पर पुरस्कृत किया गया।।
मंच की अध्यक्षता राजेश कुमार चंद्रबंशी ने किया।।
मंच संचालन प्रोफेसर अरुण कुमार ने किया।।
मंच पर प्रभाकर मिश्रा,, नरेंद्र कुमार, शिशिर कुमार, मुरारी राय,चुन्नु चंद्रवंशी,विनय कुमार बिट्टू, सुधीर कसेरा,, श्रवण कुमार चंद्रबंशी,, सन्तोष कुमार सोनू ,, शंकर महतो, कीर्ति यादव,, बाबु भाई,, सुजीत सिंह कुशवाहा,गौरव राज , मुन्ना सरकार, प्रमोद राज,गौरव कुमार सिंह इस पुरस्कार वितरण समारोह में शमिल हुए।।
पुरस्कार वितरण समारोह पूर्व मंत्री पटना साहिब विधायक नंद किशोर यादव,, वार्ड पार्षद किरण मेहता,, डॉक्टर अजय कुमार,
मुख्य आकर्षण बनारस की डमरू दल को एवम साथ ही
आदि एवम सभी कलाकारों को सम्मनित किया गया

Share this Article