मुजफ्फरपुर:-पुलिस और अपराधियों के बीच उस समय मूडभेड़ हो गया जब अपराधी बैंक लूटने पहुंचे थे लेकिन इसकी भनक पुलिस को लगी तो तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची जहां बैंक लुटेरे के साथ भिड़ंत हो गया।इस भिड़ंत में दो बैंक लुटेरा को गोली लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह पूरी घटना मुजफ्फरपुर के सिवाई पट्टी थाना क्षेत्र के है जहां पुलिस के तत्परता के कारण अपराधियों के मंसूबे पर पानी फिर गया और बैंक लूंटने से बच गया वहीं इस घटना में दो अपराधकर्मी घायल हो गए है।
इस मामले में एसएसपी राकेश कुमार ने कहा की थाना क्षेत्र के एक बैंक के पास दो बदमाश हथियार लेकर पहुंचे थे जिसके बाद पुलिस को शक होने पर रोकने का प्रयास किया जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया जिसके बाद पुलिस टीम ने करवाई करते हुए दोनो बदमाश को अपनी रक्षा के खातिर गोली चलाई जिसमे दो बदमाश को गोली लगी है।
घायल बदमाश में एक कुख्यात बैंक लुटेरा सुंदरम है तो दूसरा का नाम दीपू है ,वहीं पुलिस ने बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद किया है ।।
बताते चले की घायल बदमाश सुंदरम बैंक को ही अपना निशाना बनाता था इसके ऊपर बिहार उड़ीसा सहित कई राज्यों में बैंक लूट के मामले दर्ज है।
वहीं इस पूरे मामले पर एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि दोनों बदमाशों का इलाज चल रहा है तो दूसरी तरफ उन्होंने बताया कि दोनों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।