गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- पूरे देश में जहां क्रिसमस डे का धूम है वही गोपालगंज में भी धूमधाम से क्रिसमस डे मनाया जा रहा है ।
यहां सुबह से ही तिरवीरवा मिशन स्थित मसीही कलीसिया चर्च में लोगों को भीड़ जुटी है खासकर यहां बच्चे और युवाओं की संख्या ज्यादा देखने को मिल रही है। सुबह से ही बच्चे रंग-बिरंगे कपड़े में प्रभु यीशु मसीह के सामने कैंडल जलाकर प्रार्थना कर रहे हैं।
इस चर्च में क्रिसमस डे को लेकर दो दिन पूर्व से ही तैयारी की जा रही थी ।यहां अलग-अलग तरीके से प्रभु ईसा मसीह की मूर्ति के माध्यम से उनके जीवन को दर्शाया गया है और बच्चों को खेलने के लिए जगह-जगह पार्क बनाए गए हैं।
जबकि विशेष प्रार्थना के लिए अलग प्रार्थना हाल बनाया गया है।जहाँ सैकड़ो लोगों को एक साथ बैठने की व्यवस्था की गई है। मसीही कलीसिया चर्च के अलावा जिले के मीरगंज बरौली सभी क्रिश्चियन स्कूलों में भी क्रिसमस डे मनाया जा रहा है। ऐसे मौके पर जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक सुरक्षा का इंतजाम किए गए हैं।और हर चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।