चिराग पासवान ने एक बार बिहार के मुखिया नीतीश कुमार पर कसा तंज

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read


मुजफ्फर से विशाल कुमार:- मुजफ्फरपुर जिला में पहुंचे एलजेपी रामविलास पार्टी के सुप्रीमों चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर बोला हमला कहा सीएम नीतीश कुमार को बिहार के लोगो का विकास नहीं देखा जाता है।।

सीएम नीतीश कुमार महापुरुषों की और महान लोगो की धरती को खराब करने का काम किया, लज्जित करने का काम किया जिसके कारण बिहार के लोगो को शर्मिंदगी महसूस होती है बिहार को गर्त में ले जाने वाले नीतीश कुमार हैं।आजादी के बाद भी बिहार क्यों एक पिछड़ा प्रदेश बना हुआ है इसका कारण कुछ लोगो की राज है जो 90 के दशक से अधिक समय से कुछ लोगों के हाथ में है जिसके कारण बिहार की यह दुर्दशा है।

सीएम नीतीश कुमार पर जमकर बरसे चिराग पासवान और कहा नीतीश कुमार ने बिहार की जाति की राजनीति में बांटा और राज किया ,बिहार को जात पात के बांटने वाले सीएम नीतीश कुमार है और इसी समीकरण बनाकर आते हैं और लोगों के साथ छल कर मुख्यमंत्री बने हुए हैं।

बिहार के उभरते हुए सितारे सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले को एक बार फिर से उठाया मुद्दा और कहा की सीएम नीतीश कुमार की उदासी रवैया के कारण घटना हुई और यह मामला दब गया और अगर बिहार के लोग की अमहमियत को समझते तो शायद आज उनको न्याय मिलता । मामला को उठाएं जाने में सुशांत सिंह राजपूत का परिवार था न की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।

Share this Article