पटना:- आज जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद श्री बशिष्ठ नारायण सिंह पर लिखी गई पुस्तक ‘‘लोकतंत्र के पहरुआ’’ का लोकार्पण बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कर कमलों से हुआ। यह पुस्तक वाणी प्रकाशन, नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित हुई है। पुस्तक लोकार्पण के अवसर पर बिहार सरकार में उप-मुख्यमंत्री श्री सम्राट चैधरी, श्री नंदकिशोर यादव, श्री विजय चैधरी, श्री संजीव झा, प्रो0 एस पी शाही, निशा मदन, प्रो राजेश झा, डाॅ0 सत्य प्रकाश सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन पुस्तक के संपादक डाॅ0 विनय कुमार ने किया।
इस अवसर पर श्री नीतीश कुमार जी ने समाजवादी आंदोलन में वशिष्ठ नारायण सिंह के योगदान और उनकी भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने आगे कहा कि बशिष्ठ नारायण सिंह जनता दल (यूनाइटेड) के लिए एक धरोहर हैं। इन्होंने हमेशा से मेरा मार्गदर्शन किया है और आगे भी इनके मार्गदर्शन की आवश्यकता मुझे रहेगी और इन्हें मैं और बड़ी जिम्मेदारी दूँगा। अन्य वक्ता विद्वानों ने भी ‘‘लोकतंत्र के पहरुआ’’ पुस्तक के बहाने बशिष्ठ नारायण सिंह की वैचारिकी, उनके राजनैतिक योगदान और जीवनमूल्यों के प्रति उनकी निष्ठा और सहजता को उद्घाटित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में राजनैतिक कार्यकर्ता और बशिष्ठ नारायण सिंह के परिजन उपस्थित रहे।