मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वाल्मीकि सभागार एवं अतिथि गृह परिसर का किया लोकार्पण

arun raj
arun raj
1 Min Read

बगहा:- बिहार लगातार आगे की ओर बढ़ रहा है और विकास की राह पर अग्रसर है इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बगहा के लोगों को एक सौगात दिया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बगहा के वाल्मिकी नगर पहुंचें जहां उन्होंने वाल्मीकि सभागार एवं अतिथिगृह परिसर भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी तथा भवन निर्माण मंत्री जयंत राज भी उपस्थित रहें।

बताते चले की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी साथ ने  भवन निर्माण मंत्री जयंत राज हवाई मार्ग से वाल्मीकि नगर हवाई  अड्डा पहुंचे ।जहां  से उन्होंने सड़क मार्ग के रास्ते वाल्मीकि सभागार परिसर में पहुंचकर कर अतिथि गृह भवन का  शुभारभ किया साथ ही  भवन का निरीक्षण भी किया ।
वहीं कन्वेशन सेंटर परिसर में महर्षि वाल्मिकी की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। साथ ही नीतीश कुमार ने कन्वेशन सेंटर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद सभागार परिसर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वापस हवाई अड्डा के निकल गए। ।
आपको बता दे की  106 करोड़ की लागत राशि से बने इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर के साथ अतिथि गृह परिसर भवन का लोकार्पण आज किया गया।

Share this Article