नहाए-खाए के साथ चैती छठ महापर्व का आज से हुआ आगाज

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

सामना टुडे 24 डेस्क: -लोक आस्था का महापर्व चैती छठ की शुरुआत आज नहाए- खाए के साथ शुरू हो गया है आज के दिन व्रत रखने वाली महिलाएं और पुरुष गंगा में डुबकी लगाकर पूजा पाठ करते है तत्पश्चात कद्दू-चना दाल,सब्जी और चावल का प्रसाद ग्रहण करती है।चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व में पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है।आज नहाए खाए के साथ लोक आस्था का महापर्व चैती छठ का आगाज हो गया है कल यानी 26 मार्च दिन रविवार को छठव्रती उपवास कर संध्याकाल में खरना पूजा के बाद प्रसाद ग्रहण करती हैं इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाता है वही 27 मार्च को डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाएगा और 28 मार्च को उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर पा किया जाएगा इसके साथ ही चार दिनों तक चलनेवाला चैती छठ महापर्व का समापन हो जाएगा। ऐसे तो पूरे देश में छठ पूजा पूरे धूमधाम और पवित्रता के साथ मनाया जाता है ,लेकिन मुख्य तौर पर बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश में इस लोक आस्था के महापर्व छठ को बड़ी श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जाता है यह पर्व साल में दो बार मनाया जाता है एक चैत के महीने में और दूसरे कार्तिक मास के महीने में।

Share this Article