कैट के द्वारा दाउदनगर मे मेदांता अस्पताल, पटना के सहयोग से हेल्थ शिविर कैम्प का आयोजन 20 सितम्बर को – अशोक

arun raj
arun raj
1 Min Read

पटना:- जन मानस कल्याण हेतु कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) बिहार द्वारा नि: शुल्क मेदांता अस्पताल,पटना के अनुभवी डाक्टरों द्वारा जिसमे हड्डी, नस, हृदय, शुगर जांच हेल्थ शिविर कैम्प भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद, बी एड कालेज, दाउदनगर मे आयोजित किया जा रहा है । इस शिविर का उद्घाटन मगध प्रमंडल के आई जी माननीय श्री छत्रनील सिंह जी, प्रमुख समाजसेवी माननीय डा प्रकाश चन्द्रा व कैट बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा शामिल होंगे।
दाउदनगर के आसपास के लोगों से अपील है कि इस शिविर कैम्प का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठावें।
श्री वर्मा ने बताया कि कैट व्यापारीयों की समस्याओं के अलावा जन कल्याण का भी कार्य करता है। कार्यक्रम सुबह 10 बजें से ही प्रारंभ हो जाएगा।
इस मौके पर श्री विजय वर्मा ( पूर्व आई जी प्रशिक्षण) , श्री प्रभात भूषण श्रीवास्तव ( पूर्व डीएसपी वीएमपी 14 ) , बबल कश्यप, राजेन्द्र प्रसाद, उपेन्द्र कश्यप, पुनीत अग्रवाल, प्रिंस कुमार आदि मौजूद रहेंगे।

Share this Article