अग्निवीर भर्ती के लिए कल दौड़ेंगे अभ्यर्थी तैयारियां हुई पूरी

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read


मुजफ्फरपुर से विशाल कुमार :- 16 जून से अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया की होगी शुरुआत, सेना भर्ती कार्यालय ने अपनी तैयारी पूरी करने के उपरांत आज मीडिया ब्रीफिंग में दी जानकारी ,कहा कल से शुरू हो जाएगी अग्नि भर्ती की प्रक्रिया ।
8 जिलों के अभ्यर्थी हो रहे हैं शामिल 16 जून से लेकर 23 जून तक अभ्यर्थी लगाएंगे दौर।

मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में 16 से 23 जून तक होने वाले अग्निवीर भर्ती रैली के लिए तैयारियां पूरा कर लिया गया है और अब पहले दिन क्लर्क और स्टोर कीपर ग्रेड पद हेतु 8 जिलों के अभ्यर्थी दौड़ लगाएंगे।
दौड़ के साथ ही बीम लॉन्ग जंप ,हाई जंप, जिगजैग आदि शरीरिक दक्षता की जांच की जाएगी ।
वही इसके साथ ही सर्टिफिकेट मिलान व मेडिकल आदि प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी , इसके बाद दूसरे व तीसरे दिन टेडमेन आदि के लिए दौड़ व अन्य प्रक्रिया होगी वही चौथे दिन से चंपारण इलाके के जीडी अभ्यर्थियों की दौड़ होगी और इसके लिए जिलावार अलग अलग दिन तय किए गए हैं।वही 22 को मुजफ्फरपुर व शिवहर जिले के जीडी के अभ्यर्थी एक साथ दौड़ेंगे।

मीडिया ब्रीफिंग को लेकर ARO केंद्र के बिहार झारखंड ब्रिगेडियर मुकेश गुरुंग ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली के लिए पूरी तैयारी कर लिया गया है और इस बार भी अग्निवीर को लेकर 8 जिला के अभ्यर्थी शामिल होंगे ।
पहले दिन दौड़ आदि प्रक्रियाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को चक्कर मैदान भर्ती रैली कैंप में प्रवेश कराया जाएगा जहां पर उन्हे पहले सर्टिफिकेट मिलान होगा उसके बाद आवास पंडाल में इंट्री कराई जाएगी।सर्टिफिकेट की प्रारंभिक मिलान की प्रक्रिया के बाद शुक्रवार अहले सुबह दौड़ शुरू होगा।तैयारियों के निरीक्षण कर लिया गया है व सुरक्षा व्यवस्था सहित कई अन्य चीजों को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा भी तैयारी को मुक्कमल कर लिया गया है।

Share this Article