बालासोर ट्रेन हादसे में मारे गए बिहार के 39 लोगों की मौत की गुनहगार है बीजेपी सरकार- जद(यू)

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read


पटना :-जद(यू) प्रदेश प्रवक्ता और विधायक श्री अजय चौधरी और प्रवक्ता डाॅ० सुनील कुमार सिंह ने उड़ीसा के बालासोर ट्रेन हादसे में मारे गए बिहार के 39 लोगों की मौत के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि इस हादसे में बिहार के 21 लोग लापता हैं जिसे ढूंढने में अभी तक केंद्र की बीजेपी सरकार विफल रही है।
पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला लिया जो कि कहीं से भी उचित नहीं है। प्रवक्ताओं ने कहा कि सीबीआई से जांच के नाम पर केंद्र सरकार महज लीपापोती करना चाह रही है। साल 2016 में कानपुर में हुए रेल हादसे का हवाला देते हुए पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि उस घटना को भी साजिश करार देकर केंद्र सरकार ने उसकी जांच एनआईए से कराने का फैसला लिया था, लेकिन सालों बाद भी आज तक उस घटना के ठोस कारणों का पता नहीं चल सका।
उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह एनआईए से कानपुर ट्रेन हादसे की जांच कराकर केंद्र सरकार ने उस घटना की लीपापोती की उसी तरह सीबीआई से बालासोर हादसे की जांच कराकर केंद्र सरकार बालासोर ट्रेन हादसे के कारणों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। प्रवक्ताओं ने कहा कि इस ट्रेन हादसे की जांच सीबीआई से ना कराकर रेलवे के टेक्निकल विभाग से कराया जाना चाहिए जिससे कि असल कारणों का पता चल सके।

Share this Article