बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read


गोपालगंज से सुशील श्रीवास्तव :- बाइक सवार दो बेखौफ अपराधियो ने दिनदहाड़े मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक दुकान में घुसकर दुकानदार को मारी गोली दी।वही इस घटना में इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार की घटना स्थल पर मौत हो गयी ।इस घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने बरौली -बड़हरिया मुख्य पथ जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की ।
यह पूरी घटना बरौली थाना क्षेत्र के विशुनपुरा बाजार की है।
मृतक दुकानदार का नाम शिवम कुमार है।यह मांझा थाना के शेखपरसा गाव निवासी सहदेव प्रसाद का पुत्र था ।
यह पूरी घटना उस समय हुआ जब बरौली थाना क्षेत्र के विशुनपुरा बाजार पर इलेक्ट्रिक दुकानदार शिवजी प्रसाद अपने दुकान में बैठा था।उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियो ने दुकान में घुसकर शिवजी प्रसाद को गोली मार कर हत्या कर दी और आराम से फरार भी गये ।
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने बरौली बड़हरिया पथ को जाम कर हंगामा करने लगे। घटना की सूचना पर पहुंची प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को शांत कराकर सड़क जाम हटवाया।
सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली हमलोग घटना स्थल पहुच गए 1 बाइक सवार दो अपराधियों ने दुकानदार को गोली मार दी थी एक को भागने के क्रम में पकड़ लिया गया है घटना के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया है जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा।

Share this Article