बाइक सवार अपराधियों ने समूह लोन देने वाली बैंक में बड़ी लूट की घटना को दिया अंजाम

arun raj
arun raj
2 Min Read

मोतिहारी:- सूबे में लूट,हत्या चोरी जैसी वारदात को अपराधी बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं इन अपराधियों पर पुलिस प्रशासन नकेल भी कसती है और इन्हें पकड़कर नाय्यिक हिरासत में भी भेजती है लेकिन अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है की लूट,चोरी,हत्या जैसी घटना को अंजाम दे ही डालते है ।
ताजा मोतिहारी का है जहां बाइक सवार अपराधियों ने समूह लोन देने वाली बंधन बैंक को ही अपना निशाना बना डाला ,और बंधन बैंक के कार्यालय में घुस कर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।
इस पूरी घटना की जानकारी मिलते है पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की पड़ताल में जुट है । यह लूट का पूरा मामला सुगौली थाना क्षेत्र के विषुनपुरवा रोड में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल से सटे बंधन बैंक में हुआ है।

घटना के संबंध में बंधन बैंक मैनेजर ने बताया कि रोज की तरह बैंक खुला था, ग्राहक बन कर करीब आठ की संख्या में लोग आते है और पहले बैंक के बारे में पूछताछ करते है ,फिर अचानक उसमे से एक अपराधी ने गण प्वाइंट पर ले लिया, फिर लूट की घटना को अंजाम दे दिया ।
बैंक मैनेजर ने बताया कि 366520 रुपए लूट की घटना हुई है ।
घटना की सूचना पर पहुंची सुगौली थाना की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान करने में जुटी है।

वहीं इस पूरे मामले पर एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया की घटना की सूचना मिली है समूह लोन देने वाली बंधन बैंक में सात आठ की संख्या में आए बाइक सावर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की जा रही है जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share this Article