बिहार के लाल ने क्रिकेट मैच में किया ऐसा काम,क्षेत्र के लोग हुए काफी खुश

kushmediaadmin
kushmediaadmin
3 Min Read






गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा: -गोपालगंज के सुदूर इलाके के रहने वाले मुकेश कुमार को इंडिया और  वेस्टइंडीज के बीच  हो रहे क्रिकेट मैच में बॉलर के लिए शामिल किया गया हैं। मुकेश का चयन टेस्ट ,वनडे और ट्वेंटी-20 मैच खेलने के लिए हुआ है।

मुकेश ने त्रिनाद  में हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बॉलिंग करते हुए वेस्टइंडीज के बैट्समैन क्रिक मैकेंजी को आउट करने में सफलता पाया है।जबकि आज मैच का चौथा दिन चल रहा है।
 मुकेश के  एक विकेट मिलने के बाद परिजनो और दोस्तो में खुशी की लहर दौड़ने लगी है। गोपालगंज के लोग  गर्व महसूस कर रहे है। मुकेश की मां मालती देवी मुकेश की सफलता से बहुत खुश है। मालती देवी कहती है की मुकेश जब वह वेस्टइंडीज गए खेलने तो पहले मोबाइल से बातचीत कर आशीर्वाद लिए।
वही मुकेश के भाई धन चेत सिंह बताते है की बचपन से ही मुकेश को क्रिकेट खेलने का हौसला था।बिहार अंडर 19 में चयन हुआ उसमे खेला। उसके बाद चाचा ने कोलकाता बुला लिया।वही खेलते खेलते सौरभ गांगुली का सहयोग उसे मिला और अब भारत के तरफ से खेल रहा है।
 मुकेश के बचपन के क्रिकेट का कोच अमित सिंह कहते है कि मुकेश बचपन से ही होनहार था। उनसे पहली बार स्थानीय मिंज स्टेडियम में खेलने के दौरान मुलाकात हुई और घनिष्ठता बढ़ती गई ।
वेस्टइंडीज के विरुद्ध भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने के लिए चयनित हुआ तो बहुत अच्छा लगा।जब दूसरे टेस्ट मैच में कल त्रिनाद में क्रिक मैकेंजी का उसे विकेट मिला तो काफी गर्व महसूस किया।
सावन महीने में अगर भोलेनाथ की कृपा हुई तो कम से कम 5 विकेट उसे मिलेगा। मुकेश की इस सफलता से पूरे जिले के साथ बिहार के लोग खुश है।
वहीं गोपालगंज डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो रहा है। जिसमे गोपालगंज के निवासी मुकेश कुमार बॉलर के रूप में शामिल है।बहुत बड़ी बात है कि बिहार का एक युवा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेल रहा है उसे शुभकनाए है।
Share this Article