देश में नए कानून के लागू होने पर  बिहार के मंत्री जमा खान ने स्वागत किया है

arun raj
arun raj
2 Min Read

आज से पूरे देश में नए कानून लागू हो गया है और इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में जुबानी जंग भी तेज हो गया है इसी कड़ी में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने इस कानून का स्वागत किया है वहीं उन्होंने लोगों से अपील किया हैं कि जो सरकार ने आदेश जारी किया है उसका पालन करें और समयनुसार काम करें ।जिससे समाज में एक परिवर्तन होगा और स्वच्छ समाज बनेगा तभी एक खूबसूरत देश बनेगा।।
वहीं उन्होंने कहा कि लोगों को समय पर न्याय मिलेगा इस कानून से यह बहुत अच्छी बात है  लोगों का कानून व्यवस्था पर विश्वास और  बढ़ेगा ।

वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव के द्वारा बिहार में कानून व्यवस्था पर  सवाल उठाएं जाने पर जमा खान ने कहा कि तेजस्वी पहले अपने परिवार से सवाल करें जो लालू यादव के समय में जो सरकार चलती थी। लालू यादव के समय में जो सरकार चली है तेजस्वी अगर उन बातों को नहीं जानते हैं और जानेंगे तो उन्हें शर्मिंदगी होगी ।
समाज 2005 से पहले डरा  और सहमा हुआ रहता था,बिहार में आज कोई भी कम दिख रहा है वह नीतीश कुमार के द्वारा किया गया है।
तेजस्वी  यादव पहले अपने पिता लालू प्रसाद यादव से सवाल करें की 2005 से पहले कैसी सरकार चलाया था।

जमा खान ने आगे कहा कि नीतीश कुमार से  तेजस्वी प्रसाद यादव सीखना चाहिए कि कैसे बिहार को चलाया है। बिहार की जनता नीतीश कुमार पर भरोसा करती है इसीलिए नीतीश कुमार पर विश्वास कर उन्हें उनकी पार्टी को वोट देकर विजय बनाती है।

Share this Article