मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार कर रहा चैमुखी विकास, राज्य को गर्त में ढकेलने वाले आज लगा रहे बेबुनियाद आरोप: हिमराज राम

arun raj
arun raj
3 Min Read

पटना:- जद(यू) प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम ने मीडिया में जारी एक बयान में कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस नेताओं पर गलतबयानी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की अगुवाई में बिहार विकास की नई गाथा लिख रहा है और राज्य के विकास को लेकर कांग्रेस पार्टी को चिंता करने की जरुरत नहीं है।

कांग्रेस से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि आज बिहार के विकास को लेकर घड़ियाली आंसू बहाने वाले कांग्रेसी नेताओं को साल 2004 से लेकर 2014 तक के यूपीए शासनकाल के दौरान बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की याद नहीं आयी? उन्होंने कहा कि महज वोट बैंक की राजनीति के चलते कांग्रेस को आज बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की याद आ रही है।

उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की सोच और केंद्र सरकार की मदद से आज बिहार में विकास के अनकों काम कराए जा रहे हैं। जगह-जगह नई सड़कों और पुलों का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग हमारी पार्टी की पुरानी मांग रही है और हमलोग आज भी इस मांग पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने कई मौकों पर इस मांग को दोहराया है।

पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने आरजेडी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बिहार को गर्त में ढकेलने वाली आरजेडी को विशेष राज्य के दर्जे पर बोलने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार में 24 सांसदों के साथ किंगमेकर की भूमिका निभाने वाली आरजेडी ने कभी भी बिहार के हक में आवाज नहीं उठाई। उन्होंने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि उस दौरान हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को बिहार के विकास की चिंता थी और वो इसको लेकर यूपीए सरकार से बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ आरजेडी को बिहार के विकास की कोई चिंता नहीं थी और वो केंद्र सरकार में गृह विभाग किस तरह मिल जाए इसकी चिंता में लीन थी।

Share this Article