पटना से अरुण कुमार:- एक बड़ा हादसा होने से टला बाल बाल बचे बस पर बैठे यात्री। जी हां आपको बताते चले कि चलती बस में अचानक आग लग गई जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से बस पर बैठे सभी यात्री सुरक्षित है।
बताया जाता है कि बस में आग लगने के संकेत मिलते ही बस चालक ने बस को फौरन रोक दिया वहीं बस में बैठे यात्रियों ने खिड़की और दरवाजे से कूद कर अपनी जान बचाई है।
यह घटना उस समय घटी जब यात्रियों से भरी बस महात्मा गांधी सेतु के रास्ते हाजीपुर के तरफ से पटना आ रही थी उसी समय बस में अचानक आग लग जाती है। और बस धू धू कर जल जाती है। मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो जाता है और महात्मा गांधी सेतु पर गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है।
यह पूरी घटना हाजीपुर महात्मा गाँधी सेतु के पाया नंबर-14 के पास हुई है हालांकि घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।
वहीं इस मामले पर पुलिस प्रशासन ने बताया कि यात्रियों से भरा बस दरभंगा से पटना आ रही थीं इस दौरान गांधी सेतु पर बस में अचानक आग लग जिससे यह घटना घटी है। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित है।