दानापुर से पशुपति नाथ :- सूबे में क्राइम कंट्रोल होने का नाम नहीं है दो दिन पूर्व सूबे के मुखिया नितीश कुमार ने क्राइम पर कंट्रोल के लिए समीक्षा बैठक की थी लेकिन अपराधी बेखौफ होकर दिन के उजाले में ही गोली चलाकर चलते बने । इस घटना के बाद पूरे इलाके में भय का माहौल कायम हो गया है।
यह पूरी घटना राजधानी पटना से सटे दानापुर थाना क्षेत्र के मिथिला कॉलोनी की है जहां बेखौफ बदमाशों ने एक किराना दुकान मे घुस कर दिन के उजाले में ही गोली चला दिया हालांकि इस घटना में दुकानदार बाल बाल बच गया ।
वहीं इस पूरे घटना पर दुकानदार सोनू ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला गोलू और दो लड़का के साथ दुकान पर आया उसमें से गोलू ने हमसे सिगरेट मांगा जब हम सिगरेट निकालने लगे तब उसने 20 का नोट दिया और 10 रुपया लौटने के लिए काउंटर के नीचे झुका तभी गोलू ने गोली चला दी। जिससे हम बाल बाल बच गए।
हालांकि दुकानदार ने बताया कि उसका हथियार वाला हाथ पकड़ लिया था पर वो झटका देकर हाथ छुड़ा भागने में कामयाब हो गया। गोलीबारी की घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल है सूचना पाकर दानापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। मौके से पुलिस ने एक गोली का खोखा बरामद किया है।
आपको बात दे की देर शाम आज बिहार के गवर्नर का दानापुर में वीर नारी सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे बुलाया गया है और उनके ठीक आने से पहले गोलीबारी दानापुर थाने की पुलिस के कार्य शैली पर सवाल उठ रहा है
दानापुर एएसपी दीक्षा मौके पर पहुंच पीड़ित के परिजन और आसपास के लोगो के साथ पूछताछ की। घटना के संबंध में एएसपी दीक्षा ने बताया की मिथिला कॉलोनी में एक किराना दुकानदार पर गोली चली है। जिसमे वह बाल बाल बच गया है। गोली चलाने वाला पीड़ित के पड़ोस का ही रहने वाला है। मौके से एक खोखा बरामद की गई है। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। किन कारणों से गोली चलाया गया है उसका पता लगाया जा रहा है। आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है