फतुहा और बख्तियारपुर सहित अनेक स्टेशन के सौंद्रियकरण का कार्य जल्द ही होगा शुरू : रविशंकर प्रसाद

kushmediaadmin
kushmediaadmin
3 Min Read

पटना:- सांसद पटना साहिब एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत दिख रहे है। जहां नरेंद्रमोदी जी के सरकार के प्रयास से पटना में मेट्रो, गंगा पुल सहित जैसे विकास के कार्य हो रहे है, वही सांसद रविशंकर प्रसाद अपने संसदीय क्षेत्र के अनेकों छोटे-छोटे महत्वपूर्ण कार्यों को अपनी खुद की निगरानी में उसे पूरा करवाने के लिए प्रयासरत है।
श्री प्रसाद ने इसी क्रम में रेल विभाग के अधिकारियों से बात की जहां से उन्हें उच्च अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई की बख्तियापुर के सालिमपुर स्टेशन का सौंद्रीयकरण का कार्य जारी है और उसे अगस्त माह तक पूरा करा लिया जाएगा जिससे की यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी। साथ ही अधिकारियों ने बताया की रेलवे विभाग अमृतकाल वर्ष मना रहा है जिसके अंतर्गत पूरे देश में अनेकों स्टेशन का चयन पुनर्निर्माण के लिए किया गया है। इनका विशेष रूप से सौंद्रीयकरण कर पुनः निर्माण कार्य किया जाएगा। इसी क्रम में पटना साहिब संसदीय क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण स्टेशन फतुहा और बख्तियारपुर को चुना गया और उस कार्य हेतु रेलवे विभाग के द्वारा निविदा भी निकाली जा चुकी है। उसे जल्द ही नियत समय में पूरा कर लिया जाएगा।
श्री प्रसाद को एक खबर के माध्यम से जानकारी मिली की बख़्तियारपुर के रवाईच मध्य विद्यालय परिसर के छत गिर गई जिससे वहां के छात्र,बाल-बाल बचे। बच्चों के साथ एक अनहोनी दुर्घटना टल गया । श्री प्रसाद ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पटना जिलाधिकारी से फोन पर बात किया और पूरी घटना की जानकारी ली। श्री प्रसाद ने जिलाधिकारी को आदेश दिया की अपनी निगरानी में उस मध्य विद्यालय की घटना की जांच करवाए तथा वहां पर एक टीम भेज कर यथास्थिति का निरीक्षण करवाये। साथ ही विद्यालय के मरम्मती हेतु जो भी आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है उसके लिए सम्बन्धित विभाग को तुरन्त आदेश दें।श्री प्रसाद ने जिलाधिकारी को यह भी कहा की जब तक विद्यालय की मरम्मती नही होती तब तक बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा दोनों का पूरा ध्यान रखवाये।।
पूर्व केंद्रीय मंत्री में कहा की राजधानी पटना से सटे ग्रामीण क्षेत्र में मध्य विद्यालय की जर्जर स्थिति को देखते हुए मौजूदा सरकार को इसकी मरमत्ती पर ध्यान देने चाहिए। बिहार सरकार को शिक्षा की बेहतर व्यवस्था करनी चाहिए ताकि छात्रों का भविष्य अंधकारमय नही हो।

Share this Article