साइबर क्राइम गिरोह के सदस्यों के फोन से हो जाएं सावधान, नही तो आप बन जाएंगे कंगाल

arun raj
arun raj
2 Min Read

पटना सिटी:- साइबर क्राइम गिरोह के चंगुल में फंस गए पटना सिटी के एक व्यक्ति, गिरोह के सदस्यों ने जालसाजी कर क्रेडिड कार्ड से 71400 रुपए के निकासी कर ली।यह पूरा मामला चौक थाना क्षेत्र के छोटी पटनदेवी के रहनेवाले मणि मिश्रा के साथ हुआ है इस घटना के बाद मणि मिश्रा ने साइबर थाना में लिखित मामला दर्ज कर दिया है।
पीड़ित मणि मिश्रा ने बताया 13 मई 2023 को शाम 4:00 बजे मेरे मोबाइल नंबर (8210322872) पर इस नए नंबर से कॉल आता है जिसका मोबाइल नंबर 8068149500 है फोन करने वाला हमें कहा कि मैं एक्सिस बैंक से बोल रहा हूं और मुझे एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड के एक्सपायरी होने से बचने के लिए तुरंत एक कार्रवाई करने की बात कही ,जिसके बाद मैने इस फोन वाले को गलती से जैसा जैसे ओटीपी मांगा वैसे वैसे मैंने ओटीपी वाला नंबर दे दिया ।
इस घटना के तुरंत बाद हमारे मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया की एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से ₹71400 की निकासी हो गई है।
वहीं इस घटना से पीड़ित व्यक्ति सदमे में है और इस घटना के बाद पीड़ित मणि मिश्रा ने साइबर थाना में मामला दर्ज करा दिया है , साइबर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे कार्रवाई साइबर थाना द्वारा की जा रही है।

Share this Article