दानापुर से पंकज राज :- एक बच्चा और एक बच्ची को लेकर भाग रहे एक ऑटो ड्राईवर को बच्ची की सूझ-बुझ से गिरफतार कर लिया गया।बच्ची के बहादुरी पर दानापुर सब एरिया एडम कमांडेंट कर्नल डी एस चौहान ने बहादुरी दिखाने वाली बच्ची जिसका नाम मीनाक्षी है, को सम्मानित किया….. इस मौके पर दानापुर अनुमंडलाधिकारी प्रदीप सिंह भी मौजूद थे।8 साल की बच्ची मीनाक्षी और उसका भाई दीघा के संत माइकल स्कूल में पढ़ते है,सोमवार को स्कूल में छुट्टी होने के बाद ऑटो से घर लौट रहे बच्चों को ऑटो ड्राईवर घर ना ले जाकर उसे दानापुर मनेर होते हुए विक्रम लेकर चला गया।वहां पर ऑटो ड्राईवर पानी पीने के लिए गया तभी बच्ची मीनाक्षी स्थानीय लोगो की सहायता से पिता को फोन किया जो कि सेना में फिल्ड ऑफिसर के पद पर काम करते है… घटना की जानकारी मिलने के बाद पिता ने तुरंत स्थानीय थाना को फोन किया…. सूचना मिलते ही विक्रम थाना की पुलिस मौके पर पहुँच ऑटो ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया…. बच्ची के बहादुरी पर सम्मान समारोह में बोलते हुए एडम कमांडेंट कर्नल डी एस चौहान ने बच्ची की बहादुरी की तारीफ की।इस अवसर पर दानापुर अनुमंडलाधिकारी प्रदीप सिंह ने बताया कि सभी माता-पिता अपने-अपने बच्चों को अपने परिवार को अपने घर के फोन नंबर की जानकारी अवश्य दे,ताकि विपत्ति पड़ने पर वो उसका इस्तेमाल कर सके।सम्मान पाकर बच्ची मीनाक्षी काफी खुश दिखी।