गोला चैता गायन में कलाकाराें ने बांधा समां

kushmediaadmin
kushmediaadmin
1 Min Read

रोहतास/करगहर

कोईरान कल्ब करगहर के तत्वावधान में रामनवमी पूजा के अवसर पर करगहर में दुगोला चैता का आयोजन किया गया। जिसमें टी सिरिज गायक श्याम जी बबुआ आरा और टी सिरिज गायक व्यास पिन्टू यादव बक्सर की टीमों ने भाग लिया। चैता कार्यक्रम का उद्घाटन वी आई पी के रोहतास जिलाध्यक्ष ई०विवेक सिंह कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर किया। दुगोला चैता में आरा और बक्सर के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ।

दोनों टीमों के द्वारा एक से बढ़कर एक चैता का गायन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता रालोजपा अध्यक्ष सरोज कुशवाहा व संचालन दीपक रंजन वर्मा ने किया । चैता गायन के अवसर पर उद्घाटनकर्ता ई० विवेक सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में भाईचारा और प्रेम बढ़ता है। आज कल हर तरफ पुरानी परंपरा को छोड़कर लोग नई दिशा की ओर जा रहे हैं और हमारी संस्कृति पीछे छूट रही है। इसको आज करगहर के युवाओं के द्वारा जीवंत किया जा रहा है। इसके लिए मैं अपने युवाओं को धन्यवाद देता हूं। वादा करता हूं कि आने वाले समय में मैं आप सबके साथ मिलकर अपनी संस्कृति को बचाएंगे और जो चीजें हमलोग भूल रहे हैं उसको जीवंत रखेंगे।

Share this Article