महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ अश्लील हरकत करने वाला गिरफ्तार

kushmediaadmin
kushmediaadmin
3 Min Read

जमुई :- सदर अस्पताल परिसर में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ अश्लील हरकत करने वाला एक संदिग्ध युवक को टाउन थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिससे गहन पूछताछ की जा रही है। साथ ही अश्लील हरकत की वायरल तस्वीर से युवक की मिलान व पहचान की जा रही है। उक्त जानकारी सदर एसडीपीओ डा.राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बुधवार की शाम टाउन थाना में दी है। एसडीपीओ ने बताया कि वायरल तस्वीर धुंधली होने की वजह से आरोपित की पहचान में परेशानी आ रही है। इसकी गहन जांच पड़ताल की जा रही है।

वहीं दूसरी घटना के संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टाउन थाना क्षेत्र के हरला गांव से पुलिस ने छापेमारी कर आटोमेटिक पिस्टल के साथ रामजी बिंद का 22 वर्षीय पुत्र राजा कुमार को गिरफ्तार किया है। जो किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था।जिससे पूछताछ की जा रही है।

तीसरे मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि टाउन थाना की पुलिस के द्वारा शहर के विभिन्न चौक- चौराहों पर चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान चोरी की एक फैशन प्रो बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान कल्याणपुर मोहल्ला निवासी यदुनंदन यादव के पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई है।जिससे पूछताछ की जा रही है।सभी को कागजी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेजा जाएगा।

चौथे मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि एसपी डाक्टर शौर्य सुमन के निर्देश पर उनके नेतृत्व में टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी के द्वारा अवैध बालू के खिलाफ मनीअड्डा, दौलतपुर, लखनपुर सहित विभिन्न घाटों पर छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान मंझवे बालू घाट से अवैध बालू लदे 11 ट्रक और चार ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। साथ ही एक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम को देख अन्य सभी चालक मौके से फरार हो गया। सभी पर एफ आई आर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share this Article