पटना:- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा “रोजगार मेला” की 12वें चरण में सरकारी विभागों में चयनित 1 लाख से अधिक युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इसी कड़ी में पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित रोजगार मेला में शामिल होकर चयनित नव-नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंप उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री जी ने अपने प्रभावी संबोधन के जरिए बताया कि कैसे सभी देशवासियों एवं युवा शक्ति के दृढ़ निश्चय से भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप बना। केंद्र सरकार द्वारा एक करोड़ घरों में सोलर रूफ टॉप लगाने की योजना, भारतीय रेलवे के कायाकल्प व आधुनिकीकरण, इंफ्रास्ट्रक्चर में अधिक निवेश से बढ़ते रोजगार पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री जी ने सरकारी कर्मचारियों की क्षमता निर्माण के लिए भारत सरकार द्वारा ‘कर्मयोगी भारत पोर्टल’ से जुड़ने और अपनी कौशल का विस्तार करने का आग्रह किया।
रोजगार मेला देश में रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। मोदी सरकार रोजगार सृजन के साथ ही स्वरोजगार के नए-नए अवसर प्रदान कर युवाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बना रही है। रोजगार मेला कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह जी, सांसद श्री रामकृपाल यादव जी सहित विभिन्न विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहें।