महिलाओं को घर से उठाकर ले जाने के विरोध में आक्रोशित महादलितों ने थाना का किया घेराव

arun raj
arun raj
2 Min Read

नवादा:- दबंगों ने महादलित समुदाय के तीन महिलाओं को घर से उठाया, पुराना ममाले के समझौता कराने को लेकर महिलाओं को जबरन घर से उठाया, तीन दिनों बीत जाने के बाद भी मुक्त नहीं करने पर हिसुआ थाना का किया घेराव।

नवादा जिले के  हिसुआ थाना क्षेत्र के अरियन गांव से गांव के दबंगों ने तीन दिनों पूर्व महादलित समुदाय के तीन महिलाओं को जबरन घर से उठाकर गायब करने सै आक्रोशित महादलितों ने थाना का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया।

थाना घेराव का नेतृत्व भीम आर्मी के द्बारा किया गया। बताया जाता है कि गांव के ही टुन्नी सिंह के द्वारा तीन महादलित महिलाओं को एक पुराने केस में समझौता करने के लिए घर से उठा लिया गया था।

3 दिन बीतने के बाद भी अभी तक उक्त तीनों महिलाओं की बरामदगी नहीं होने से आक्रोशित महादलित और भीम आर्मी के सहयोग से थाना का घेराव किया गया। थाना का घेराव कर रहे लोगों ने बताया कि रामभजु मांझी की पत्नी और उनका दो पतोहू को रविवार को गांव से हीं उठाकर गायब कर दिया गया है, जिसे आज तक मुक्त नहीं किया गया।
अब देखना लाजमी होगा की इस मामले को पुलिस किस तरह सुलझती है ।

Share this Article