आगमी सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर चौक थाना में हुई महत्वपूर्ण बैठक

arun raj
arun raj
3 Min Read

पटना सिटी से अरुण कुमार:- आगमी होने वाले सरस्वती पूजा को लेकर राजधानी समेत पूरे प्रदेश में तैयारियां जोड़ों पर है वहीं पूजा को शंतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लेकर राजधानी समेत पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा जगह जगह पर पूजा समिति और शांति समिति के लोगों के बीच बैठक कर रही है और पूजा समितियों को कई दिशा निर्देश भी जारी किए जा रहे है ।
इसी कड़ी में पटना सिटी अनुमंडल के चौक थाना परिसर में भी सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।


इस बैठक में शांति समिति के सदस्य,पूजा समिति के सदस्य शामिल हुए और कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।
वहीं इस बैठक की अध्यक्षता थानाप्रभारी शशि कुमार राणा ने किया जबकि संचालन राम जी योगेश ने किया। बैठक में सरस्वती पूजा को आपसी भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।

इस मौके पर थानाप्रभारी के पदभार ग्रहण करने पर उनका स्वागत पुप्ष- गुच्छ, अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।


वहीं इस बैठक के दौरान थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों और सरस्वती पूजा समेत थाना क्षेत्र के लोगों से शांति पूर्वक पर्व मनाने कि अपील की है आगे कहा कि सरस्वती पूजा के लिए सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना आवश्यक है। वहीं जबरन चंदा वसूली करने वालों कि शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कि जाएगी। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया कि पूजा व विसर्जन जुलूस में डीजे नहीं बजेगा। जुलूस में कोई धारदार हथियार नहीं रखेंगे। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा का दायित्व देते हुए पूजा तथा विसर्जन जुलूस पर नजर रखने को कहा गया हैं। कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना तत्काल थाना को देने को कहा गया। इस मौके पर शांति समिति और पूजा समिति के सदस्य अंजू सिंह, अलोक रंजन, शशि कांत शुक्ला, राजेश कुमार टिल्लू, प्रफुल पांडेय, शरद कपूर, प्रदीप काश समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Share this Article