दानापुर से पशुपति नाथ:- राजधानी पटना से सटे खगौल थाना क्षेत्र में जिलाधिकारी पटना का नाम एवं पदनाम अनधिकृत रूप से उपयोग करने के कारण सगुना मोड़ स्थित अमर ज्योति किया शोरूम के प्रबंधक सहित 2 व्यक्तियों के विरुद्ध खगौल थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का मामला प्रकाश में आया है। यह प्राथमिकी स्थानीय खगौल थाना में कार्यपालक दंडाधिकारी दानापुर के आवेदन पर दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कार्यपालक दंडाधिकारी के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया जिसमे सगुना खगौल रोड स्थित अमर ज्योति किया शोरूम का उद्घाटन अगामी 5 अगस्त 2024 को होना है। इसके आमंत्रण कार्ड में जिलाधिकारी, पटना का नाम एवं पदनाम मुख्य अतिथि के तौर पर लिखा है। इस संबंध में जिलाधिकारी,पटना से किसी भी प्रकार की अनुमति प्राप्त नहीं की गई थी।
बताया गया कि आम जनता को भ्रम में रखकर धोखाधड़ी की मंशा से जिलाधिकारी का नाम एवं पदनाम मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रण कार्ड पर अंकित किया गया है। वही इस मामले की जानकारी देते हुए खगौल प्रभारी थानाअध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि इस मामले को दर्ज कर लिया गया है तथा छानबीन के लिए खगौल थाने की पुलिस टीम शोरूम गई जहां मामले की जांच के बाद शोरूम के प्रबंधक राकेश व केयर टेकर मुकेश के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की अग्रीम कार्रवाई की जा रही है।