मुजफ्फरपुर से विशाल कुमार:- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में फिर बढ़े डेंगू के मरीज ,और अब जिले में 208 के पास पहुंच गया है आंकड़ा, जिले में बीते 3 दिनों में आए है 30 से अधिक केस । स्वास्थ विभाग को अलर्ट पर रखा गया है और प्रभावित क्षेत्र में करवाई जा रही है फॉगिंग।
बताते चलें कि बिहार के अलग अलग जिलों में अब भी डेंगू का कहर लगातर देखने को मिल रहा हैं वहीं अब मुजफ्फरपुर जिले में भी डेंगू के मामला तेजी से बढ़ रहा हैं और अब रविवार को एक साथ 18 मरीज मिले है जिसके बाद आंकड़ा 208 तक पहुंच गया है जिले में अबतक दो मरीजों की मौत भी हो चुकी हैं ।
25 से ज्यादा मरीज इलाज के लिए SKMCH मेडिकल कॉलेज में भर्ती है फिलहाल सभी का हालत सामान्य है।
डेंगू को लेकर जिले के सिविल सर्जन डॉ0 उमेशचंद्र शर्मा ने बताया कि अभी स्थिति कंट्रोल में हैं लोग डेंगू की चपेट में आ रहें हैं लेकिन जल्द ठीक भी हो रहें हैं हमलोग के द्वारा लगातार इस मामले में नजर रखी जा रही है और प्रभावित क्षेत्र में टेमीफोर्स दवाओ का छिड़काव कराया जा रहा है। बता दें कि जिले के 3 प्रखंड डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित है जिसमे शहरी क्षेत्र मुसहरी और कांटी शामिल हैं और सभी हाई रिस्क जोन में है।