भागलपुर:- हर हर महादेव के नारों से पूरा देश गूंज रहा है आज पहली सोमवारी के साथ सावन की शुरुआत हो गई है और भोले बाबा के भक्त को इस माह का बेसब्री से इंतजार रहता है। और भक्त अपने अपने हिसाब से बाबा भोले के दर्शन करने के लिए बाबा धाम समेत बाबा बोले के सभी द्वार पर पहुंचते है।
इसी कड़ी में बिहार के सुलतानगंज में सावन की पहली सोमवारी को लेकर अजगैवी नाथ धाम में शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ा पड़ा है ।
बताते चले कि सावन की पहली सोमवारी होने पर अहले सुबह से ही अजगैवीनाथ धाम के उत्तरवाहनी गंगा में डुबकी लगाने के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड गई । सभी शिव भक्तों ने उत्तरवाहनी गंगा में डुबकी लगाकर गंगा जल लेकर बाबा भोलेनाथ को जलार्पण किया और लाखों कांवरिया ने भी अजगैवीनाथ धाम पहुंचकर उत्तरवाहनी गंगा में डुबकी लगाकर गंगा जल लेकर गंगा पूजन करते हुए बाबा भोलेनाथ को जलार्पण करने के लिए पैदल व वाहन से बैधनाथ धाम के लिए बोल बम, हर हर महादेव के नारों के साथ रवाना हो गए।
भक्तों में काफी उत्साह देखा गया , संपूर्ण अजगैवीनाथ नगर एंव अजगैवीनाथ मंदिर हर हर महादेव, बोल बम के नारों से गुंजयमान हो गया वही जिला प्रशासन के निर्देश पर अजगैवीनाथ गंगा घाट, मंदिर परिसर, कच्ची कांवरिया पथ, पुरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए थे नगर परिषद के द्वारा भी साफ सफाई व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए है।
वहीं देश के अलग अलग राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु अजगैबी नगरी पहुँचे हैं और यहाँ से जल लेकर 105 किलोमीटर की दूरी पांव पैदल तय कर बाबा बैधनाथ धाम जा रहे हैं महादेव से मनोकामनाएं मांग रहे है आज लगभग 80 हजार कांवड़िया जल लेकर बैधनाथ धाम जाएंगे। शिवभक्त बोलबम के जयकारे से कांवड़िया पथ गुंजायमान है लोग अपनी अपनी मनोकामनाएं लेकर बैधनाथ धाम जा रहे है।