गोपालगंज में नमो नारायण मिश्रा:- शुक्रवार को पुलिस द्वारा शतिर तस्करों के पास कैलिफोर्नियम नामक पदार्थ बरामद किया था जिसके बाद पुलिस महकमे में हलचल मची हुई है । साथ ही जांच पड़ताल चल रही है ।
वही बरामद कैलिफोर्नियम नामक पदार्थ को जांच करने के लिए विशेष तीन सदस्यीय टीम शनिवार को देर शाम मुंबई से गोपालगंज पहुंची, यह टीम भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र से पहुंची है ।
टीम द्वारा बरामद रेडियो एक्टिव पदार्थ callifornium की कर रहे जांच।
बताते चले कि बीते शुक्रवार को कुचायकोट के बलथरी चेकपोस्ट पर गुप्त सूचना के आदर पर कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने 850 करोड़ की रेडियोएक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया था ,गिरफ्तार तस्कर यूपी के तमकुहीराज से छोटेलाल,गोपालगंज के चंदन राम और चंदन कुमार गुप्ता थे।
पकड़े गए थे कैलिफोर्नियम पदार्थ का वजन 50 ग्राम है।इंटरनेट से प्राप्त इंफॉर्मेशन के आधार पर 1 ग्राम कैलिफोर्नियम की कीमत करीब 17 करोड़ रुपये है। बरामद कैलिफोर्नियम पदार्थ का प्रयोग न्यूक्लीयर रिएक्टर से न्यूक्लीयर पावर के उत्पादन और साथ ही कई गंभीर बीमारी जैसे ब्रेन कैंसर को ठीक करने में होता है। मुम्बई से जांच कराने गोपालगंज पहुंची भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र से तीन सदस्यीय टीम ने कुचायकोट थाना में बरामदरेडियोएक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम की कर रही है जांच।