गोली मारकर युवक की हत्या,विरोध में सड़क पर उतरे लोग किया सड़क जाम

arun raj
arun raj
2 Min Read

सुपौल :- सूबे में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है लगातार अपराधी हत्या और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देकर नौ दो ग्यारह हो हो जा रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सुपौल से निकलकर आ रही है जहां बाइक सवार अपराधियों ने युवक को गोली मार कर चलते बने इस घटना के बाद पूरे इलाके में  दहशत का माहौल बना हुआ है।
यह पूरी घटना को अंजाम अपराधियों ने  सुपौल जिला के जदिया थाना क्षेत्र में  मंगलवार की सुबह दिया है,वहीं मृतक की पहचान 23 वर्षीय युवक भास्कर  कुमार के रूप में किया गया है। और यह घर का इकलौता चिराग था।

बताया जाता है की दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है।  घटना के वक्त जदिया थाने की पुलिस भी घटनास्थल के आस पास ही गश्ती कर रही थी। गोली की आवाज सुनते ही पुलिस भाग रहे बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे।

इधर घटना के बाद गुस्साए लोगो ने त्रिवेणीगंज-रानीगंज सड़क मार्ग एनएच 327ई पर शव रख कर जदिया बाजार को जाम कर दिया है, जिससे यातायात घंटो बाधित हो गया।हालंकि पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद यातायात बहाल हुआ।फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्स्टम में भेजकर अग्रतर की कारवाई में जुट गया है।
अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले की गुत्थी कब तक सुलझा पाती है।

इस पूरे मामले पर त्रिवेणीगंज एसडीपीओ ने बताया कि एक 23 वर्षीय युवक को अपराधियों द्वारा जादिया थाना क्षेत्र के जादिया में
अहले सुबह गोली मारा गया है जिससे युवक की मौत हो गई है ।

TAGGED:
Share this Article