गोपालगंज से नामो नारायण मिश्रा:- दुर्गा माँ मूर्ति विसर्जन करने के दौरान नदी में डूबने से जहा एक युवक की मौत हो गयी ।वही ग्रामीणों के मदद से चार युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।घटना भोरे थाना के महरादेऊर स्थित सोनानदी की है।मृतक की पहचान भोरे थाना के डूमर नरेंद्र गांव के रविंद्र भगत के 22 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार के रूप में की गई है।
बताया जाता है की भोरे थाना के महरादेऊर बाजार दुर्गा पूजा पंडाल बनाया गया था। आज शाम सोमवार को पुलिस के कड़ी सुरक्षा के बीच दुर्गा माँ प्रतिमा का विसर्जन हो रहा था।महरादेउर गाँव स्थित सोन नदी में प्रतिमा विसर्जन के लिए कुछ युवक नदी में उतरे थे।जहा पानी की गहराई का पता नहीं होने के कारण पांच युवक नदी में डूबने लगे।आसपास के ग्रामीणों के मदद से चार युवको सकुशल निकाल लिया गया।वही एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गयी।घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
मौके पर पहुंचे भोरे बीडीओ दिनेश कुमार सिंह और सीओ अनुभव राय ने मृतक के परिजनों को सरकार के द्वारा आपदा राहत कोष से मुआवजा राशि देने की बात कही है।वही भोरे थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।