शेखपुरा-बिहार राज्य जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मियों का दल विभिन्न मांगों को लेकर पटना में आयोजित प्रदर्शन में भाग लेने के लिए रवाना हुआ . जिला मंत्री अनिल कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों का दल विशेष वाहन से पटना रवाना हुआ।
स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा सात सूत्री मांगों को लेकर राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसमें सामान काम के बदले सामान वेतन.स्वास्थ्य विभाग में पदों को सृजित करते हुए बहाली को स्थायी करने की मांग की।
अप्रैल माह 2024 से लंबित वेतन का अबिलम्ब भुगतान करने .डिजिटल विधि से अटेंडेंस बनाने के आदेश को निरस्त करने की मांग, स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर स्थायी भवन, स्थायी आवासीय भवन उपलब्ध कराए जाने .कार्य स्थल पर शौचालय, बिजली, पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा मुहैया कराये जाने की मांग के साथ ही कार्यस्थल पर सुरक्षा की गारंटी उपलब्ध कराने की मांग शामिल है. इन सभी मांगों को लेकर राज्यस्तरीय प्रदर्शन में भाग लेने के लिये स्वास्थ्य कर्मियों का दल शेखपुरा से पटना रवाना हुआ।