छात्र को तेज रफ्तार बस ने रौंदा, आक्रोशित लोगों ने बस में किया तोड़फोड़

arun raj
arun raj
3 Min Read

मुजफ्फरपुर:- एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है तेज रफ्तार के कहर के कारण आज एक  बस ने छात्र को रौंदा  दिया जिससे छात्र की मौत मौके  वारदात पर हो गया । वही बस चालक इस घटना के बाद बस छोड़कर फरार हो गया, दूसरी तरफ आक्रोशित लोगों ने किया इस घटना के बाद जमकर बबाल काटा और विरोध जताया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है और बबाल काट रहे आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुटी है।

यह पूरी घटना मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया रोड का है जहां   एक तेज रफ्तार सरकारी बस ने बाइक से जा रहे 17 वर्षीय छात्र को रौंद दिया  जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है।

मृतक किशोर की पहचान जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगंबरपुर अशोक बिहार कॉलोनी के रहने वाले भूतपूर्व सैनिक संजीव तिवारी के 17 वर्षीय बेटे साहिल कुमार के रूप में हुई जो नीट की तैयारी करता था।और वह  सुबह किसी काम से निकला था तभी पीछे से आ रही सरकारी बस ने उसे रौंद दिया है।जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है।

इस घटना से आक्रोशित हुए लोगो ने बैरिया गोलंबर को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया, इस दौरान कई बसों में तोड़ फोड़ भी की है,जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई । हालांकि हंगामे की सूचना पाकर मौके वारदात पर काफ़ी संख्या में पुलिस बल पहुंची ,वहीं स्थिति को देखते हुए अंचलधिकारी भी वहां पहुंचे आक्रोशितों लोगो को समझने का प्रयास कर रहे हैं।मौके पर पहुंची हुई अहियापुर थाना की पुलिस मामले में आगे की करवाई में जुटी हुई है और पूछताछ कर रही है

स्थानीय लोगों ने बताया है एक बस ने युवक को रौंद दिया,जिससे उसकी मौत हो गई है,आए दिन  बस  समेत अन्य वाहन की स्पीड ज्यादा होने से इस तरह की घटना होती रहती है।

मौके पर पहुंची अहियापुर थाने की पुलिस ने बताया कि एक सरकारी बस से एक छात्र की मौत हो गई है। जिसके बाद लोगों ने सड़क को जाम कर दिया था।पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है,मृतक NEET के छात्र की पहचान साहिल कुमार बैरिया के निवासी के रूप में की गई है वह NEET का परीक्षार्थी था। पुलिस में बस को सीज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH मेडिकल कॉलेज भेजा गया है मामले की जांच की जा रही है।

Share this Article