मुजफ्फरपुर:- हर हर महादेव , बोल बम के नारों से गूंज रहा है मुजफ्फरपुर जिला का बाबा गरीब नाथ मंदिर परिसर मौका है पवित्र सावन मास के तीसरे सोमवारी का, जहां अहले सुबह से ही बाबा को जलभिषेक करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे है गरीब नाथ मंदिर , जहां आरघा के माध्यम से श्रद्धालु भक्त कतारबद्ध होकर बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक कर रहे हैं।
बताया जाता है की रात्रि 12:00 के बाद बाबा गरीब नाथ का मंदिर का दरबार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे जहां बाबा भोले नाथ को श्रद्धालु जलाभिषेक करना शुरू कर दिए और यह सिलसिला लगातार जारी है श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर रहे है । श्रद्धालु हर हर महादेव के नारे के साथ बाबा का जलाभिषेक करते हुए दिखाई दिए। मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक और पंडित अभिषेक पाठक ने बताया कि यह बाबा की अटूट आस्था है की आज पहली बार तीसरी सोमवारी में इतनी बड़ी भीड़ देखने को मिली है यहां तक कि हम लोगों ने भी करीब 5 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई थी लेकिन आंकड़ा ज्यादा हो गया है और अभी भी भक्तों का आना जारी है।
आपको बता दे की सारण जिले के पवित्र पहलेजा घाट से जलभोजी कर देर शाम के बाद मुजफ्फरपुर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने रात्रि के 12:00 बजाने के साथ ही जलाभिषेक शुरू किया जो सुबह तक जारी रहा। इसे लेकर मंदिर प्रशासन के द्वारा भक्तों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े इसे लेकर विशेष इंतजाम और प्रबंध किए गए थे भक्तों को पंक्तिबद्ध कराए जाने से लेकर भक्तों को बाहर निकालने के लिए ढाई हजार से अधिक स्वयंसेवक स्काउट गाइड सदस्य और अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्य इसमें लग रहे है।