पटना सिटी से अरुण कुमार:- एक बार फिर 15 वर्षीय युवती के गुम होने का मामला प्रकाश में आया है यह पूरा मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के जंगली प्रसाद लेन का है, जहां किराए के मकान में रहने वाले शंभू शर्मा की 15 वर्षीय पुत्री रहस्यमय ढंग से गुम हो जाती है परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया जाता है लेकिन 15 वर्षीय तनु कुमारी का कोई अता-पता नहीं चलता है। थक हार कर परिजनों ने तनु कुमारी के गुम होने का मामला को लेकर लिखित शिकायत 7 मई को चौक थाना में दर्ज कर दिया है।
इस मामले में तनु के पिता ने बताया कि 6 मई को मेरी पत्नी मंगल तालाब शिव चर्चा में शामिल होने के लिए शाम 4:00 बजे घर से निकली थी। उस समय मेरी पुत्री घर पर थी लेकिन जब वापस मेरी पत्नी शिव चर्चा से शाम में घर वापस लौटी तो देखी की घर के दरवाजे पर ताला लगा हुआ है और चाबी दरवाजे के पास टंगा हुआ है ।जिसके बाद तनु को खोजने में जुट गए लेकिन तनु का कही पता नहीं चला।
अब देखना होगा कि इस मामले की गुत्थी पटना पुलिस कब तक सुलझा पाती है और एक मां-बाप को उसकी बच्ची से कब तक मिल पाता है यह तो देखने वाली बात होगी। फिलहाल पुलिस मामले को दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।